नई दिल्लीः लखनऊ में चल रही समाजवादी पार्टी की बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का रुख शिवपाल यादव के पक्ष में रहा। उन्होंने शिवपाल को आम आदमी का नेता बताकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिवार को भी सम्मानित बताकर कौमी एकता दल से शिवपाल की सलाह पर हुए गठबंधन का बचाव किया। वहीं अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि पद पाते ही कुछ लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। खास बात रही कि अखिलेश यादव ने रविवार की मीटिंग में
अमर सिंह को कलह का जिम्मेदार माना था। मगर मुलायम ने उन्हें अपना मददगार बताते हुए तारीफ की।
नारेबाजी करने वालों को करंगा बाहर
शिवपाल यादव ने अपनी बैठक में कहा था कि जो लोग पार्टी में फूट डालने को लेकर इधर उधर नारेबाजी कर रहे हैं उनके खिलाफ नेताजी कार्रवाई करें। इस पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं नारेबाजी करने वालों को बाहर करूंगा। मुझे पार्टी में मची कलह से काफी दुख पहुंचा है
जो आलोचना नहीं सकते वे नेतागीरी नहीं कर सकते
मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में निंदा या आलोचना से परेशान होकर एक दूसरे के खिलाफ साजिश पर नसीहत दी। कहा कि जो लोग आलोचना नहीं सह सकते वे कभी नेतागीरी नहीं कर सकते।
जो उछल रहे हैं एक लाठी भी सह नहीं सकते
मुलायम सिंह यादव ने अपने संघर्षों की कहानी बताई। बताया कैसे उन्होंने लोहिया के सिद्धांतों पर पार्टी खड़ी की। कैसे वे आपातकाल में लाठियां खाकर जेल गए। उन्होंने कहा कि जो लोग आज बहुत उछल रहे हैं वे एक लाठी भी नही्ं सह सकते।