नई दिल्लीः यूपी में सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को एक बयान देकर चौंका दिया। कहा कि अगर पार्टी के लोगों ने बेईमानी से जमीनों पर अवैध कब्जा करना नहीं छोड़ा तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। यही नहीं चुनाव भी नहीं लड़ेंगे।
अधिकारी अब मेरी बात नहीं सुनते
मैनपुरी में सेंट जीडी इंटरनेशनल स्कूल उद्घाटन मौके पर शिवपाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार व भूखंड कब्जा करने में लगे हैं। अब शासन के अफसर भी उनकी बात नहीं सुनते। अगर यही हाल रहा तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
एमएलए हों या एमएलसी सबके खिलाफ होगी कार्रवाई
शिवपाल यादव ने कहा कि अब वे करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत करने में पूरी ऊर्जा लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जमीनों पर कब्जा करने वाले चाहे एमएलए हों या एमएलसी, सभी के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।