नई दिल्ली: अपनी आजादी का सालगिरह मना रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है. इस बार भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि कश्मीर के लिए पाकिस्तान की लड़ाई जारी रहेगी, ये सालिगिरह कश्मीर के नाम है. जिसके बाद पूरे देश में अब्दुल बासित के इस बयान का विरोध होना शुरु हो गया. आरएसएस विचारक राकेश सिंहा ने अब्दुल बासित का विरोध करते हुए कहा कि अब्दुल बासित जिहादियों की नुमाइंदगी कर रहे हैं. इसलिए उन्हे जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेजा जाए.
ट्वीट कर दिया बयान
संघ विचारक राकेश सिंहा ने एक ट्वीट कर बयान दिया की पाकिस्तानी उच्चायुक्त जिहादियों की नुमाइंदगी कर रहे है. उन्हे जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेजना चाहिए.
कांग्रेस ने भी किया विरोध
इस बयान का विरोध कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी किया. सिंघवी ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि बासित को पर्सन नॉन ग्राटा घोषित कर देना चाहिए.