लखनऊः बेटे के हाथ में समाजवादी पार्टी की कमान पहुंचने पर अब मुलायम सिंह यादव खुश हैं। उन्होंने करीबियों से बातचीत में कह दिया कि कुछ लोग अखिलेश का नाम लेकर उन्हें भड़काते हैं, ताकि बेटे का चुनाव खराब हो सके। मगर मैं जानता हूं कौन मेरी पार्टी और परिवार का शुभचिंतक है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी फिर से जीतेगी और अखिलेश दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। माना जा रहा के मुलायम सिंह ने बहुत साफ्ट तरीके से शिवपाल को संदेश दिया कि अब वे कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे फिर कलह हो। यही नहीं अब वे बेटे के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनने वाले।
कुछ लोग चाहते थे मैं आयोग के फैसले को चैलेंज करूं
करीबियों से मीटिंग के दौरान मुलायम ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला अखिलेश के समर्थन में आया तो कुछ लोगों ने कहा कि इसे कोर्ट में चैलेंज करूं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। कुछ लोग चाहते थे कि चुनाव आयोग के फैसले को मैं कोर्ट में चैलेंज करूं, लेकिन मैंने मना कर दिया। मेरे इस फैसले से हमारे कुछ करीबी लोग हमसे नाराज हो गए।मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह बहुत ही अच्छा है। घोषणा पत्र में किसानों, गरीबों-मजलूमों, छात्रों, महिलाओं समेत सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि अगर वह जरूरत महसूस करेंगे तो अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।