भोपाल : दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात के बाद अब केजरीवाल की नज़रे हिंदुस्तान के मध्य यानी मध्य प्रदेश पर है. अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को भोपाल के छोला दशहरा मैदान मे एक विशाल परिवर्तन रैली करने जा रहे है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जनाधार भले ही बड़ा है, लेकिन पार्टी अब देश के दूसरे राज्यो के हिस्सों में भी दायरा बड़ा रही है.
सूत्र बता रहे है मध्यप्रदेश में रैली का मुख्य मुद्दा नोटबंदी, भ्रष्टाचार, प्रदेश के ऊपर कर्ज का बोझ, व्यापम घोटाला, बेरोजगारी, किसानो की आत्महत्या, जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, खोखले बादें, हो सकते है. मगर राजनीति क जानकारों की मानें तो केजरीवाल मध्यप्रदेश में भी अपनी जमीन तलाश रहे हैं.
रैली में जुटने वाली भीड़ और उसकी सफलता से यह आंकलन होगा कि वहां जनता उन्हें किस रूप में ले रही है. इसी के आधार पर मध्य प्रदेश में पार्टी अपनी आगे की रणनीति तय करेगी. पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि रैली से केजरीवाल नोटबंदी पर मध्य प्रदेश की जनता का मूड भी भांपना चाहते हैं.
दिल्ली आप सरकार के कार्यों की होगी प्रस्तुति
परिवर्तन रैली में अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के बेहतरीन कामों जैसे बिजली के आधे दाम, मुफ्त पानी, अच्छी सरकारी शिक्षा, मुफ्त इलाज, किसान मुआवजा और विश्व प्रसिद्ध मोहल्ला क्लिनिक को भी जनता के बीच रखेंगे. 20 दिसंबर की परिवर्तन रैली से मध्य प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत होगी.
नोटबंदी घोटाले का होगा खुलासा
नोटबंदी देश के इतिहास के 8 लाख करोड़ का सबसे बड़ा घोटाला है. किस तरह नोटबंदी के बहाने बड़े पूंजीपतियों को मोदी सरकार फायदा पहुंचा रही है और आम आदमी को लूटा जा रहा है इसका खुलासा केजरीवाल जनता के सामने करेंगे.