नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान के दशहरा मेला में शामिल होने के लिए आज उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे। ऐशबाग मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गदा भेंट किया गया। मोदी ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा मैं आज लक्षमण और तुलसीदास की धरती पर आया हूँ। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई अगर किसी ने कलादि तो वह जटायू ने लड़ी। प्रधानमंत्री ने अपनी भाषण की शुरुआत और समापन जय श्रीराम के साथ किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे रास्ते केसरिया रंग के झंडों से पाट दिये हैं। जगह जगह होर्डिग और पोस्टर भी लगाये गये हैं। ऐशबाग रामलीला मैदान छोटा होने की वजह से सीमित संख्या में लोगों के प्रवेश की व्यवस्था है। दर्जन भर एलसीडी वैन और मैदान के आसपास की जगहों पर तीन दर्जन से अधिक एलसीडी स्क्रीन लगाये गये हैं ताकि प्रधानमंत्री के उद्बोधन को जनता सीधे देख सके।
प्रधानमंत्री राम जी की आरती करेंगे, मंगलाचरण होगा। इस मौके पर राजनाथ, राज्यपाल नाईक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लखनउ के मेयर डा दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री को पारंपरिक गदा, रामचरितमानस की प्रति, कवच, तीर धनुष, सुदर्शन चक्र भेंट किया जाएगा। प्रधानमंत्री के स्वागत में हवाई अडडे से रामलीला मैदान तक सडक के दोनों ओर केसरिया झंडे और बैनर लगाये गये हैं। प्रधानमंत्री की अगवानी स्थानीय सांसद गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्वयं करेंगे। गृहमंत्री आज शाम ही लखनउ पहुंच रहे हैं।
मैदान के भीतर और बाहर चप्पे चप्पे पर बडी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। विशेष सुरक्षा समूह :एसपीजी: ने कार्यक्रम स्थल को अपने नियंत्रण में ले लिया है। प्रदेश पुलिस के अलावा बडी संख्या में केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी है। बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन की तमाम गाडियां मौके पर तैनात हैं। त्वरित कार्रवाई बल और अन्य विशेष बल भी तैनात किये गये हैं।