नई दिल्ली : हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी पर पिछले साल से चल रहे संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे है. पहले अनुसूचित जाति और जनजाति को अपने गीत में शामिल कर अभद्र शब्दों को लेकर SC / ST मुकदमें में उलझीं सपना का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि उन पर अब एक नया आरोप सतपाल तंवर पर हमला कराने का सामने आया है.
तंवर ने लगाए सपना पर आरोप
ये आरोप खुद सतपाल तंवर ने सपना पर लगाए हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मालूम हो कि सतपाल तंवर को सपना चौधरी मामले में समझौता करने की धमकी पहले भी दी जा चुकी है. सतपाल ने पुलिस को रिकॉडिंग देकर उस नामी बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है, जिसको पुलिस ने पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार किया था और अब वह जेल में है.
तंवर पर सोमवार को बदमाशों ने किया हमला
दरअसल गुडगांव के खांडसा गांव में रहने वाले नवाब सतपाल तंवर पर सोमवार देर रात 8-10 लोगों ने हमला कर दिया. हमला उस वक्त किया गया, जब वे घर लौट रहे थे. जैसे-तैसे सतपाल तंवर अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को फोन किया. इतनी देर में हमलावरों ने उनकी एक्टिवा भी तोड़ फोड़ दी और भाग गए. उसके बाद पुलिस पहुंची और मामला दर्ज किया.
तंवर से चल रहा है विवाद
गौरतलब है कि सपना चौधरी और सतपाल तंवर के बीच एक रागनी को लेकर विवाद चल रहा है. सपना चौधरी ने 17 फरवरी को गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में 17 फरवरी 2016 को एक रागिनी गाकर विवाद को जन्म दे दिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने रागिनी में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस पर सतपाल तंवर ने 14 जुलाई 2016 को सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था.
सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं सपना
इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर एक अभियान शुरू किया गया था. जिस पर आए लोगों के कमेंट्स से परेशान होकर सपना ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. फिलहाल सपना चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है. दोनों पक्षों को समझौता करने के निर्देश दिए गए हैं, पर कोई राजी नहीं.