नई दिल्ली: हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के हजारों लोगों के दिल की धड़कन कही जाने वाली डांसर और रागिनी शैली की सिंगर सपना चौधरी ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। गंभीर हालत में उनको नजफगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि वो अभी बयान देने की हालत में नहीं है। 24 घंटे से आईसीयू में हैं। अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है गुड़गांव के महिला थाने में हरियाणा सिंगर और डांसर सपना चौधरी की शिकायत पर सतपाल तंवर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और छेडछाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। ये सतपाल वो है जिसकी शिकायत पर सपना चौधरी के खिलाफ गुडगांव पुलिस ने केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें ....हुड्डा का साया ही डुबाएगा हुड्डा की लुटिया, जमीन घोटाले में देगा उनका अपना ही गवाही
सतपाल के खिलाफ क्यों हुआ मामला दर्ज
गुड़गांव के महिला थाने में सपना द्वारा भेजी गई शिकायत पर गुड़गांव पुलिस ने एन.जी.ओ. संचालक सतपाल तंवर के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। गुड़गांव पुलिस की माने तो कल सुबह से लिखित शिकायत गुड़गांव के डी.सी.पी. ऑफिस में आई थी जिसमें नवाब सतपाल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोशल साइट के जरिए सपना को जान से मारने की धमकी दी है। इसके अतिरिक्त सपना ने शिकायत में लिखा कि उसके खिलाफ लगातार अभ्रद व्यहार करते हुए उसे बदनाम करने की कोशि की जा रही हैं।
गुड़गांव पुलिस ने सपना की शिकायत के आधार पर धारा 354 ए और जान से मारने की धमकी देने यानी धारा 506 के तहत केस दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है। गुड़गांव पुलिस की मानें तो लिखित शिकायतों के साथ वो तमाम कागजात भी पुलिस को दिए गए हैं जिनके जरिए सपना को बदनाम करने की कोशिश की गई है। ये शिकायत गुड़गांव पुलिस को डाक के जरिए मिली है। फिल्हाल पुलिस दावा कर रही है कि इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें ....कैटरीना को अब भी सताती है सलमान की याद! जाने क्या हुआ कपिल शर्मा के शो में
गुडगांव में जुलाई महिने में सपना रागनी गाई थी जिसके बाद सतपाल ने इस मामले में एससीएक्ट के तहत गुडगांव के सैक्टर 29 थाने में केस दर्ज करवाया था। लेकिन अब सपना की शिकायत पर सतपाल के खिलाफ उल्टा केस होने से पूरे मामला एक बार फिरसे गर्मा गया है। अब देखना ये होगा की गुडगांव पुलिस इस पूरे मामले को किस तरह से सुलझा पाती है।
सपना ने क्यों किया सुसाइड
सपना ने अपने नोट में लिखा, ''आज मैंने फेसबुक पर सुबह एक पेज देखा, जिसमें लिखा था, 'सपना चौधरी की धमकी- नेताओं व अधिकारियों को करूंगी नंगा।' इसमें कुछ बातें ऐसी लिखी हैं, जिसको पढ़कर मैं अंदर से टूट चुकी हूं।''
जिन शब्दों ने आज मेरी आत्मा को भी मार दिया है मेरे चरित्र के बारे में आज इन शब्दों को पढ़कर मेरे जीने की चाह खत्म हो गई है। ये सतपाल तंवर की सोची-समझी चाल है। क्या कोई लड़की अपनी बदनामी इस मुकाम पर पहुंचने के बाद खुद करेगी।'
यह भी पढ़ें ....BSNL का धमाका ऑफर,1 रुपए से भी कम में मिलेगा 1GB डेटा, जियो को देगा कड़ी टक्कर
सपना में क्या लिखा था सुसाइड नोट में ?
सपना ने सुसाइड नोट में गुड़गांव के सतपाल तंवर पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है 'एक रागिनी गाने पर मेरे खिलाफ साजिशन मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि पहले भी कई गायक उस रागिनी को गा चुके हैं, मैनें माफी भी मांगी। फिर भी मुझ फेसबुक पर गालियां दी जा रही हैं। भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं। मैं परेशान हूं और जीना नहीं चाहती।'
SC /ST आयोग ने DM को दिए थे कार्यवाही के आदेश
थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के बाद उनके गीत में बोले गए जातिवाचक शब्द को लेकर बहुजन आजाद मोर्चा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं इस मामले में सपना के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की गई थी। इस शिकायत पर आयोग ने DM को जाँच के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि इससे पहले हिसार की डोगरान मोहल्ला स्थित चौकी और पानीपत के एसपी से भी सपना के गीत को लेकर उनके खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आयोग का दरवाजा खटखटाया गया था. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजय चौहान ने बताया कि सपना ने गीत के माध्यम से दलित कौम का अपमान किया था. शिकायत पर सुनवाई करते हुए अनुसूचित जाति आयोग ने DM को इस शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इसके बाद मोर कंपनी ने गायिका सपना चौधरी से अपना अनुबन्ध तोड़ लिया था. जिसको लेकर सपना पिछले दो महीने से काफी परेशान चल रही थीं।