नई दिल्लीः भाजपा अगले साल यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके लिए पार्टी ने सूबे की 403 सीटों पर सर्वे कराकर दावेदारों की हैसियत का पता लगाया है। इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही जिताऊ उम्मीदवारों को पार्टी टिकट बांटने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि टिकट वितरण में यह अंदरूनी सर्वे मार्गदर्शन करेगा।
300 सीटों पर जीत का दावा
प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा कम से कम तीन सौ सीटें जीतेगी। अंदरूनी सर्वे में उत्साहित करने वाले नतीजे सामने आए हैं। परिवर्तन यात्रा ओं ने समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ जनता में लहर पैदा की। सभी परिवर्तन यात्राएं सूबे की 403 विधानसभा सीटों से होकर गुजरीं।
सपा हाफ, बसपा साफ
केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 2012 की तुलना में आधी सीटें ही जीत पाएगी। जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से चुनाव में सफाया होगा। जैसा कि लोकसभा चुनाव में बसपा का पहले सफाया हुआ था। जब बसपा को एक भी सीटें नहीं मिलीं थीं।