लखनऊ : आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में अब महज कुछ दी समय बाकी है ऐसे में बीजेपी का लखनऊ स्थित वॉररूम 'फुल अटैक' के मूड में है। बीजेपी का 110 सीटों वाला वॉररूम 24 घंटे अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहा है। बीजेपी के वॉररूम की पहली प्राथमिकता फिलहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 10 चुनावी रैलियों की तैयारी करना है। वॉररूम में इस पूरे अभियान को कई बीजेपी के सीनियर नेता और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) के छात्र संभाल रहे हैं।
यूपी में 5.4 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स
बीजेपी की इस सोशल मीडिया टीम ने इस बार यूपी चुनाव में सबसे बड़े नेटवर्किंग माध्यम के रूप में व्हाट्सएप को चुना है। यूपी में वर्तमान में फिलहाल 5.4 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए बीजेपी के इस वार रूम में काम करने वाली सोशल मीडिया टीम की कोशिश है कि वह व्हाट्सएप से एक बार में कम से कम 12 लाख मतदाताओं तक पहुंचें। 110 सीट वाले इस वॉर रूम में एक ऑपरेटर हर दिन 250 कॉल करता है।
400 विडियो वैन और 1650 मोटर साइकिल अभियान में
पार्टी मुख्यालय भी विडियो वैन और प्रचारकों को मोटर साइकिल के जरिये राज्य के कई हिस्सों में पहुंचा रहा है। इनकी कोशिश तकरीबन 30 लाख लोगों तक पहुँचने की है। वॉररूम की कोशिश फ़िलहाल पीएम मोदी की रैलियों में लोगों की भीड़ को जुटाना है। बीजेपी के स्टेट वाईस प्रेजिडेंट का कहना है कि फिलहाल वो इस महीने मुजफ्फरनगर और अलीगढ में होने वाली पीएम मोदी की रैलियों की तैयारी कर रहे हैं।
तकरीबन 400 विडियो वैन और 1650 मोटर साइकिल इस अभियान में लगे हैं। लोगों से तकरीबन 20 लाख मांग पत्र मांगे गए हैं। कहा जा रहा है कि लोगों की मांगों के आधार पर बीजेपी यूपी में अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी। बीजेपी के यूपी आईटी विभाग को संभालने वाले संजय राय का कहना है कि बीजेपी ने हर हिस्से में तकरीबन 8000 व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किये हैं। जिनके जरिये एक क्लिक में 12 लाख लोगों तक पहुंचा जा सकता है। बीजेपी के यूपी में तकरीबन 1.4 बूथ है। वहीँ राज्य में रिसर्च सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेंटर भी बनाये गए हैं। वही बीजेपी के यूपी फेसबुक पेज पर पर 1.3 करोड़ लाइक भी हैं।