नई दिल्ली : टाटा संस के नये चैयरमेन के नाम का आज ऐलान कर दिया गया है. टीसीएस के प्रबंध निदेशक व सीइओ नटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के चैयरमेन होंगे. 24 अक्टूबर को साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाया गया था. रतन टाटा, वेणु श्रीनिवासन(टीभीएस मोटर्स),रोनेन सेन, अमित चंद्रा की कमिटी ने नटराजन चंद्रशेखरनण को 150 साल पुरानी कंपनी का चैयरमेन बनाने का ऐलान किया.
1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के चीफ
नटराजन ने टीसीएस की कमान बतौर सीईओ 2009 में संभाली. 1963 में जन्में नटराजन टाटा समूह में सबसे युवा सीईओ भी रहे हैं. 53 वर्षीय चन्द्रशेखरन टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर है. टीसीएस टाटा समूह की फ्लैगशिप कंपनी होने के साथ-साथ 16.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ समूह की सबसे प्रभावशाली कंपनी है.
2. जन्म और निजी जिंदगी
चंद्रशेखरन का जन्म 1963 में हुआ था वह अपनी पत्नी ललिता और बेटे प्रणव के साथ मुंबई में रहते हैं.
3. नारायण मूर्ति ने किया स्वागत
केचंद्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन बनाने का उद्योग जगत ने स्वागत किया है. इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि चंद्रशेखरन को चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन टीसीएस में उन्होंने दिखाया है कि उनके पास इसकी क्षमता है. चंद्रशेखरन की प्रतिबद्धता, धीरज, साहस और फोकस को लेकर उनके मन में उच्चकोटि का सम्मान है. वह एक कम्प्लीट पैकेज हैं.
4. शिक्षा
तमिलनाडु के त्रिची स्थित रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में स्नातकोत्तर उपाधि ली और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली से एमसीए की पढ़ाई पूरी . दोनों संस्थाए तामिलनाडु में है नटराजन को कई विश्वविद्यालयों से सम्मान में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त हुआ हैं.
6. टीसीएस में कैरियर
नटराजन चंद्रशेखरन ने 1987 में टीसीएस में काम करना शुरू किया , उनके नेतृत्व में टीसीएस ने वर्ष 2015-16 के दौरान राजस्व में बढ़ोतरी करते हुए उसे 16.5 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है. टाटा समूह की यह कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में भी अपनी जगह बरकरार रखे हुए है, और इसकी बाज़ार पूंजी लगभग 4.2 लाख करोड़ रुपये है.
7.अनिल अंबानी ने कहा
अनिल अंबानी ने उनके बारे में कहा कि उन्होंने चंद्रशेखरन के साथ कई मैराथन में दौड़ लगाई हैं. चंद्रशेखरन की प्रतिबद्धता, धीरज, साहस और फोकस को लेकर उनके मन में उच्चकोटि का सम्मान है. वह एक कम्प्लीट पैकेज हैं.
8. आनंद महिंद्र ने भी ने किया स्वागत
महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने कहा कि अब आप एक भारतीय आदर्श के संरक्षक हैं. आपके पास इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मजबूत कंधे हैं.
9. भारत सरकार के साथ नटराजन
नटराजन ने भारत सरकार के कई कार्य दलो में एक सदस्य के रुप में काम किया है.
10. शौक
नटराजन को फोटोग्राफी और लंबी दूरी की दौड़ पसंद है. वह एम्सटर्डम, बोस्टन, बर्लिन, मुंबई, न्यूयॉर्क, और टोक्यो जैसे तमाम शहरो में मैराथन में दौड़ लगाई हैं.