नई दिल्ली : बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद से टाटा बाई - बाई करते और डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं.
राष्ट्राध्यक्षों में मोदी के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स
रेडिफ ने पीएमओ सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मोदी के फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और गूगल+ पर सभी राष्ट्राध्यक्षों में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। नरेंद्र मोदी का लगभग हर सोशल मीडिया वेबसाइट पर अकाउंट है. ट्विटर पर मोदी को 2 करोड़ 65 लाख लोग फॉलो करते हैं, फेसबुक पर 3 करोड़ 92 लाख, गूगल+ पर 3 करोड़ 20 लाख, लिंक्डइन पर 1 करोड़ 99 लाख, इंस्टाग्राम पर 58 लाख तथा यूट्यूब पर 5.91 लाख लोग फॉलो करते हैं. नरेंद्र मोदी की मोबाइल एप किसी राजनेता के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे लोकप्रिय एप है. इसके करीब एक करोड़ डाउनलोड्स हैं.
ट्विटर पर मोदी के 1,641 फॉलोवर
ट्विटर पर नरेंद्र मोदी 1,641 लोगों को फॉलो करते हैं. वे भारत के राष्ट्रपति, सभी प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष, भारत के सभी प्रमुख दूतावास, सभी सरकारी विभाग, सभी प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके कार्यालयों, बड़े मीडिया घरों, प्रमुख सामाजिक नेता, मशहूर क्रिकेटरों और अन्य खिलाड़ी, प्रमुख फिल्मी हस्तियों, प्रसिद्ध लेख कों को फॉलो करते हैं. मोदी दुनिया के प्रमुख पत्रकारों को भी फॉलो करते हैं.