मेष (Aries): जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी. ससुराल पक्ष से लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजूबत होगा, सेहत अच्छी रहेगी, वाणाी पर नियंत्रण रखें,
वृष (Taurus): पारिवारिक व व्यावसायिक लाभ मिलेगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. दूसरों से सहयोग लेने में सफल रहेंगे. आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें. प्रॉपर्टी का लाभ होगा, नौकरी में अनुकूलता आएगी, रुका हुआ धन मिलेगा.
मिथुन (Gemini): गृहोपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। धन, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अप्रिय समाचार मिल सकता है।नौकरी में बदलाव होगा, शादी तय होने का योग है, सेहत में सुधार होगा.
कर्क (Cancer): रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी. भाई व पड़ोसियों से संबंध मधुर होंगे. खानपान में सयंम रखें. यात्रा में अपने सामान के प्रति सचेत रहें. चोरी या खोने की आशंका है।परेशानियां दूर होंगी, पैसे का लाभ होगा, सेहत अच्छी रहेगी.
सिंह (Leo): व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा. उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभदायक होगी. वाहन के प्रयोग में सावधानी रखें. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, मुकदमों में परेशानी होगी, धैर्य से काम लें.
कन्या (Virgo): शिक्षा प्रतियोगिता में किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. रूका हुआ कार्य संपन्न होगा. किसी बहुमूल्य वस्तु के मिलने की अभिलाषा पूरी होगी. धन लाभ होगा. नौकरी में बदलाव होगा, शादी तय होने का योग है, सेहत में सुधार होगा.
कन्या (Virgo): आज का दिन खूब बढ़िया व्यतीत होगा, साथ ही रोमांटिक संगीत सुनते-सुनते व्यतीत होगा। खर्च होने का भी योग है। दोपहर के बाद शरीर में थोड़ी थकान रहेगी। इसके बाबजूद मित्रों अथवा परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। रेस्ट्रॉन्ट में खाने जाने का कार्यक्रम बनेगा। हालांकि, इस समय आपके मूड में अचानक परिवर्तन की संभावना काफी अधिक रहेगी। आपको स्वास्थ्य में विशेष आनंद न रहने से बैचेनी रहेगी।
तुला (Libra): कर्क राशि में चंद्र स्वग्रही बुध के नक्षत्र में आने से छोटी-मोटी यात्रा होने की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही है। कर्मस्थान में स्थित चंद्र व्यवसायिक विषयों में गतिविधि तेज होने और अटके हुए कार्य पूरे होने का संकेत दे रहा है। किसी धार्मिक कार्य में जाने अथवा घर पर किसी धार्मिक प्रसंग का कार्यक्रम बन सकता है। ग्यारहवें में चंद्र राहु के साथ युति में आने से ग्रहणदोष बन रहा है। विदेश अथवा जन्मभूमि से दूर के आपके कार्यों में रुकावट की संभावना अधिक रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio): आज सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। आपकी राशि से तीसरे स्थान में सूर्य का भ्रमण अत्यधिक शुभ रहेगा। आप नया कार्य करने के लिए अथवा नयी कार्यपद्धति अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। प्रफेशनल मोर्चे पर नये अवसर मिल सकते हैं। सूर्य की संक्रांति आप के अंदर पर्याप्त जोश, साहस, नये कार्यों को करने के लिए उत्साह जगाएगी। आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। हालांकि, भाई-बहन और मित्रों के साथ संबंधों में सावधानी रखें। इस समय छोटी यात्राओं से लाभ होगा। सप्ताह के प्रथम दो दिन आपके मन के अंदर बहुत-सी उलझन उत्पन्न होगी, जिससे महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।
धनु (Sagittarius): मानसिक चिंता के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे थोड़ी उमंग की भावना के साथ मन विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण से ललचाएगा। मन में प्रेम के अंकुर फूटेंगे। थोड़े सोचविचार व संभालकर इस विषय में आगे बढ़ें। मिश्रित रूप से भाग्यशाली समय होगा। बहुत अधिक काम और नौकरी व व्यवसाय में व्यस्तता के बीच आराम करने की इच्छा होगी। परंतु आराम करने के लिए समय कम पड़ेगा। नए व्यवसाय शुरू करने और पुराने व्यवसाय में वृद्धि करने की दृष्टि से यह समय अच्छा कहा जा सकता है।
मकर (Capricorn): मानसिक चिंता, कफ, सर्दी, खांसी में वृद्धि देखने को मिलेगी। घर के सदस्यों के साथ अथवा मित्रों के साथ व्यवहार में झगड़ा अथवा प्रेम कम होगा। छोटे भाई-बहन के साथ अनबन रहने की संभावना रहेगी। इस समय नौकरीपेशा वर्ग विशेष सावधान रहे। यह सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग के लिए चिंता वाला साबित हो सकता है।
कुंभ (Aquarius): आपकी राशि से बारहवें स्थान में है। मानसिक परिताप रहेगा तथा आंखों से संबंधित बीमारी हो सकती है, पिता की बीमारी पर खर्च होगा, सरकारी कामकाज में अवरोध आएंगे। कोर्ट - कचहरी तथा मानहानि के प्रसंग बनेंगे, जेल योग भी होगा। नया घर लेने, जमीन तथा वाहन का योग बन सकता है। धार्मिक काम होंगे, मानसिक स्थिति में सुधार होगा। आपकी राशि से सातवें चंद्र होने से आपको धनलाभ कराएगा, इस दिन के दौरान बिजनस के काम से बाहर जाना होगा और यह यात्रा आपके लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायी रहेगी।
मीन (Pisces): सूर्य के मकर राशि के अंतर्गत लाभ स्थान में होने से जातकों को प्रत्येक प्रकार के लाभ, धन और उत्तम भोजन की प्राप्ति हो रही है। नयी पदवी और बुजुर्गों की कृपा और आर्शीवाद मिल रहा है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके आध्यात्मिक और मांगलिक कार्य होंगे। स्वभाव में सात्विकता रहेगी। सरकार की तरफ से लाभ नौकरी में पदोन्नति और पिता की तरफ से लाभ मिलेगा। लाभदायी सिद्ध होगी। यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी। महिलाओं के साथ समय बिताने के मौके आएंगे।