नई दिल्ली : दक्षिणपूर्व दिल्ली में आठ साल से साथ रह रही लिव-इन पार्टनर के बेवफा होने के शक पर उसकी हत्या कर देने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 48 वर्षीय इस व्यक्ति ने हत्या के बाद शव के टुकड़े कर दिए और अलग-अलग जगहों पर उसे ठिकाने लगाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बलराम को आस्था कुंज पार्क से पकड़ा गया है.
मुनीरका के मिले शव निकला चेन्नई की अनारकली का
पुलिस के मुताबिक उसने कबूल किया कि वह तमिलनाडु की अनारकली के साथ पिछले सात-आठ सालों से रह रहा था. उसे बाद में शक हुआ कि अनारकली के दूसरे मर्दों के साथ अवैध संबंध थे. एक दिसंबर की मध्य रात्रि में बलराम का अनारकली के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने एक भारी हथौड़े से अनारकली के सिर और पीठ पर प्रहार किया. इसके बाद उसने शव को दो हिस्सों में काटा. उसने एक हिस्सा पास के नाले में फेंका, जबकि दूसरा हिस्सा उसी इलाके में गंगनाथ मंदिर स्थित एक कार की पार्किंग में ठिकाने लगाया.
गढ़ी और जुग्गी इलाके में घर-घर की तलाशी
तीन दिसंबर की सुबह एक पीसीआर कॉल आई जिसमें कहा गया कि बिना पांव के एक शव कैप्टन गौर मार्ग पर एक नाले में फेंका गया है. इसके अगले दिन श्रीनिवास पुरी में एक नाले में शव का दूसरा हिस्सा पाए जाने के बारे में फोन आया था. डीसीपी(दक्षिणपूर्व) रोमिल बानिया ने बताया कि इलाके में पीड़िता के हजारों पोस्टर लगाए गए थे. अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने अपराधी को पकड़ने के लिए गढ़ी और जुग्गी इलाके में घर-घर गए थे.
मृतका का एक बेटा भी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी बलराम प्लंबर है और पीड़िता अनारकली ठेला लगाती थीं. बताया जा रहा है कि बीच में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था और दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. लेकिन दो-तीन महीने पहले बलराम वापस दिल्ली आकर अनारकली के साथ रहने लगा. बलराम और अनारकली दोनों ही चेन्नई के रहने वाले हैं. अनारकली का एक 22 साल का बेटा भी बताया जा रहा है. बलराम को जब अनारकली पर शक हुआ तो उसने शराब पीकर पहले से उसके साथ झगड़ा किया और बाद में उस पर हमला कर हत्या कर दी.