गुरुद्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे एक महिला ने छलांग लगा दी. हालांकि गनीमत रही की युवती मेट्रो के दोनों पटरियों के बीच में गिरी. जिससे युवती को गंभीर चोटें आई है. युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवती के शरीर में कई फ्रेक्चर होने की बात सामने आ रही है.
पुलिस के अनुसार पटना बिहार निवासी फरहद निसाद एमबीबीएस डाक्टर है और डीएलएफ फेज तीन में रहती है. युवती के सुसाइड के प्रयास करते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मेट्रो कर्मचारी और सीआईएसएफ के लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया.
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई. जिसमें एक युवक बैग लिए आगे जा रहा है. इसके पीछे एक महिला आ रही है , महिला के ठीक पीछे युवती है. युवती प्लेटफॉर्म पर चल रही है और जैसे ही मेट्रो आती है युवती मेट्रो के आगे कूद जाती है.