जौनपुर : ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत वर्ष 2019 तक हर घर में शौचालय की स्थापना सुनिश्चित करने के लिये आज एक सघन अभियान की शुरूआत यूपी के जौनपुर से की गयी. इस अभियान का उद्देश्य खुले में शौच करने वाले गरीब परिवारों को शौचालय मुहैया कराना है.
5 परिवारों को शौचालय सौंपे
साफ-सफाई के क्षेत्र में काम कर रही संस्था ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने विशेष अभियान ‘सुलभ गांव की ओर’ की शुरुआत के तहत जौनपुर जिले के इटहरा गांव में पांच गरीब परिवारों को शौचालय सौंपे.
देश के ग्रामीण क्षेत्रों को शौचालय देने की पहल
पाठक ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिये शुरू की गयी है और इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीण जनता से स्वच्छ भारत अभियान में मदद की अपील करते हुए बड़ी कम्पनियों और कारपोरेट पक्षों से भी कहा कि वे शौचालय निर्माण के लिये सहयोग करके अपनी मातृभूमि के लिये प्रेम जाहिर करें.