नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में 11 दिसंबर को रैली करने वाले हैं। इस रैली के लिए विश्वरिया गांव में 120 बीघा जमीन की जरूरत थी कुछ जमीन कम पड़ रही थी तो बीजेपी जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल और पदाधिकारियों ने किसानों से संपर्क साधा। इनमें एक मुस्लिम किसान सहजादे भी शामिल है, जिन्होने अपनी चार बीघा जमीन दी है।
PM का करेंगे स्वागत
विश्वरिया गांव के इस किसान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दुरुस्त कर रहे। तो वह उनका स्वागत अपनी फसल दान कर करेंगे। इससे देश दुरुस्त होगा तो फसल अगले साल फिर पैदा कर लेंगे। सहजादे की चार बीघा अरहर की फसल लगी हुई है। सहजादे इस फसल को स्वयं कटवा रहे हैं।
रैली को प्रशासन ने दी हरी झंडी
प्रधानमंत्री की इस रैली के लिए प्रशासन से हरी झंडी मिल चुकी है। 11 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके लिए जिले में तैयारियां चल रही हैं। नानपारा-बहराइच मार्ग पर बेगमपुर के निकट विश्वरिया गांव के मैदान को प्रधानमंत्री की रैली के लिए प्रस्तावित किया गया है। इस रैली स्थल को शासन ने भी हरी झंडी दे दी है।