देहरादून: उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनते ही सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपना पहला जनता दर्शन दरबार लगाया तो हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। सीएम टीएसआर ने जनता दर्शन में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। न्यू कैंट रो़ड स्थित सीएम आवास के जनता दर्शन हॉल 200 लोगों ने शिकायतों व समस्याओं को सीएम के सामने रखा। तो सीएम टीएसआर ने भी सभी को पूरा वक़्त दिया। उन्होनें न केवल लोगों कि समस्याओं को सुना बल्कि सभी कि शिक़ायत को तुरंत हल करने का निर्देश भी दे दिया।
जब CM TSR के मुरीद हुये लोग
सीएम आवास पहुंचे लोग ने जब मुख्यमंत्री टीएसार को काम करते देखा तो हर कोई दंग रह गया। सभी आए हुये लोगों को अंत तक उन्होनें सुना और कई मसलों को सीएम ने आनन फ़ानन ही हल कर दिया। दरबार में पहुंचे लोग ने कहा कि उन्हें टीएसआर से बहुत उम्मीदें हैं और भरोसा भी। सीएम ने जनता दर्शन दरबार में आए लोगों कि न केवल समस्या सुनी बल्कि हर समस्या को संबंधित अधिकारी को हल करने के निर्देश भी दिये। सीएम को इस तरह काम करता देख मानो हर कोई उनका मुरीद हो गया। सीएम के इस जनता दर्शन कार्यक्रम में हर विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
आखिर क्या थी समस्याएं
सीएम टीएसआर के पास अपनी समस्या लेकर आए लोगों में से कुछ के पास पेयजल आपूर्ति की समस्या थी तो कोई गांव-मोहल्लों में मार्ग निर्माण की मांग कर रहा था। लोक निर्माण विभाग में समय पर वेतन न मिलने, विद्युत की झूलती लाइनों को ठीक करवाने, मेट बेलदारों की पुनर्नियुक्ति, स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण, बेकलॉग की भर्ती, भू-अभि लेख में नाम दर्ज करवाने, सार्वजनिक मार्गों से अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याएं लेकर लोग सीएम के दरबार तक आए थे।
TSR ने कहा मेरा पल पल जनता के लिए
शिक़ायतों को सुनने के बाद सीएम ने कहा आज लगभग 200 शिकायतें आयी थीं, । टीएसआर ने कहा कि आज का कार्यक्रम सफल रहा और उम्मीद है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो की फरियाद सुन पाएंगे। हम जनता के लिए ही हैं चाहे जो भी हो मैं आख़िरी वक़्त तक जनता के लिए ही हूं। मेर हर पल जनता का है।