लखनऊ : गुरुवार को योग महोत्सव के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि नमाज सूर्यनमस्कार से ही मिलती जुलती है. इसलिए योग को संप्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए. क्योंकि योग से किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति अनेक फायदे ले सकता है ,योगी के इस बयान का कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने स्वागत किया और उन्होंने इस बयान को समाज को जोड़ने वाला बयान बताया. लेकिन राजनीति में अंधे कुछ नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और बेतुकी बयानवाजी शुरू कर दी है.
अली अनवर ने दिया बेतुका बयान
योगी के नमाज पर दिए बयान को लेकर अब जदयू नेता अली अनवर ने बहुत ही बेहूदा और बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा है "योगी आदित्यनाथ एक बार टोपी पहनकर नमाज पढ़ ले तो मुस्लिमों का दिल जीत सकते हैं. नमाज को सूर्यनमस्कार की तरह बताने से पहले योगी को एक बार नमाज जरुर पढ़नी चाहिए." आपको बता दें कि ये वही अली अनवर हैं जिन्होंने स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्री बनाये जाने पर बहुत ही भद्दा बयान दिया था. अली अनवर ने उस समय कहा था "स्मृति ईरानी को कपड़ा मन्त्री बनाये जाने पर बहुत बधाई अच्छा हुआ उन्हें तन ढकने वाला विभाग मिला है."