नई दिल्ली: पाकिस्तान के झूठ के ख़िलाफ़ सर्जिकल स्ट्राईक का पहला सबूत अब पाकिस्तान से ही आ गया है। पाक़ अधिकृत कश्मीर के शहर मीरपुर के पुलिस कप्तान गुलाम अक़बर ने फोन पर बताया और खुद ही माना की 29 तारीख़ की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरहद पर सर्जिकल स्ट्राईक की थी और उसमें कई लोग मारे गए थे। एसपी गुलाम अक़बर ने मीरपुर रेंज के स्पेशल ब्रांच और उन्हंने यह बात फोन पर कबूल की है।
दरअसल यह फोन सीएनएन-18 NEWS के पत्रकार ने अंडर कवर आपरेशन के तहत पाकिस्तान के IG बनकर किया। बातचीत में गुलाम अक़बर ने कहा कि लीपा और अधीरा के कैंपस में कई लोग मारे गए। 12 के मरने की पुष्टि भी की और यह भी बताया कि कुछ इमारतें भी ध्वस्त हुई हैं। मरने वालों में पाकिस्तानी आतंकियों और जवानों के नाम भी उन्होंने बताए।
एसपी ने यह भी कबूल किया कि मारे गए लोगों में ज़्यादातर लशकर-ए-तैयबा के संगठन के थे और ये सभी ज़िहादी सेना की देख रेख में ही सीमा क्रास किया करते हैं। CNN-18 के मुताबिक़ - सारी बातचीत CNN-18 के खोजी पत्रकार मनोज गुप्ता और मीरपुर रेंज के स्पेशल ब्रांच के अफ़सर SP गुलाम अक़बर के बीच यह सनसनीखेज़ बातचीत हुई।
सुने ऑडियो ....