मुंबईः रागिनी एमएमएस फिल्म में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सन्नी लियोनी के अश्लील डांस की शिकायत पर पुणे की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं। यह फिल्म 2014 में जब रिलीज हुई थी, उसी समय दर्ज शिकायत पर अब जाकर कोर्ट ने सं ज्ञान लिया।
क्या कहा शिकायतकर्ता ने
शिकायतकर्ता हेमंत पाटिल ने कहा है कि फिल्म में अश्लीलता परोसकर निर्माता एकता कपूर ने आईपीसी की धारा 295 ए के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। क्योंकि पृष्ठभूमि में हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है और अभिनेत्री अश्लील नृत्य कर रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जे एस कोकाटे ने कहा, ‘शिकायत एवं दस्तावेजों पर नजर डालने के बाद लगता है कि वर्तमान कार्यवाही में कोई आदेश जारी करने से पहले सीआरपीसी की धारा 202 के तहत इसकी जांच जरूरी है. अतएव पुलिस को सीआरपीसी की धारा 202 के तहत जांच करने एवं निर्धारित अवधि में रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है।