नई दिल्लीः टीवी चैनल आज तक के प्रोमो ने गुरुवार को पूरे दिन हड़कंप मचाए रखा। जब अचानक प्रसारित होने लगा कि-आज रात आठ बजे देखिए मोदी का जबर्दस्त इंटरव्यू। टीवी चैनल में काम करने वाले अधिकांश स्टाफ भी यह प्रोमो देखकर चौंक गए कि कब यह इंटरव्यू हो गया। मगर हकीकत कुछ और थी। लाख कोशिशों के बाद भी मोदी कैमरे के सामने इंटरव्यू देने को हाजिर नहीं हुए। दरअसल टीवी चैनल के बड़े-बड़े महारथी जहां मोदी को इंटरव्यू के लिए राजी करने में फेल साबित हो गए, वहीं इंडिया टुडे अंग्रेजी मैग्जीन के एडिटर राज चेंगप्पा किसी तरह मैग्जीन के लिए इंटरव्यू ले सके। मैग्जीन के इंटरव्यू के जरिए आज तक और टीवी टुडे अंग्रेजी चैनल ने जोरदार प्रोमो पेश कर रात के टीआरपी का जुगाड़ करने की कोशिश की।
कैसे मिला राज चेंगप्पा को इंटरव्यू
सूत्र बता रहे हैं कि यह इंटरव्यू राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गुजरात में लंबे समय तक इंडिया टुडे ग्रुप के ब्यूरोचीफ रहे उदय महुरकर के जरिए राज चेंगप्पा मोदी का इंटरव्यू करने में सफल रहे। उदय महुरकर चूंकि लंबे समय तक गुजरात में बतौर वरिष्ठ पत्रकार सक्रिय रहे इस नाते मोदी से बेहतर संबंध बनाने में सफल रहे। मोदी से करीबियत का नतीजा रहा कि वे उन पर किताब भी लिख चुके हैं। रामदेव पर भी उदय ने किताब लिखी है। इसके अलावा राज चेंगप्पा रक्षा और सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ पत्रकार माने जाते हैं। जिसके जरिए डोभाल उन्हें काफी पसंद करते हैं। इन्हीं दोनों शख्सियों के जरिए राज चेंगप्पा सात लोक कल्याण मार्ग स्थित देश के सबसे ताकतवर पीएम आवास पर जाकर इंटरव्यू करने में सफल रहे। इससे पहले मोदी नेटवर्क 18 के राहुल जोशी, अर्णब गोस्वामी को टीवी पर इंटरव्यू दे चुके हैं। वहीं कुछ विदेशी पत्रकारों को भी मोदी का इंटरव्यू मिल चुका है। मोदी के काफी करीबी माने जाने वाले रजत शर्मा और सुधीर चौधरी भी प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका ऑन कैमरा इंटरव्यू लेने में सफल नहीं हो सके हैं। बहरहाल राज चेंगप्पा के साथ इंटरव्यू में मोदी ने नोटबंदी से से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा व अन्य जरूरी मुद्दे पर बात की है।