नई दिल्लीः सूरज अस्त होते ही मस्त होने के लिए डेलहाइट्स की कतार एटीएम छोड़ दारू के ठेकों की ओर मुड़ गई। बसंत लोक मार्केट के ठेकों पर शाम छह बजे से ही युवा उमड़ पड़े। जिसे देखिए वही बोतल बगल में दबाए निकल जा रहा था। यह सब तैयारी नए साल के जश्न को रंगीन बनाने के लिए थी। नए साल की खुमारी में डूबने के लिए नशे का सहारा लेने के शौक को देखते हुए दिल्ली के ठेका मालिकों ने पहले से स्टॉक का जुगाड़ कर रखा था।
82 हजार बोतलों की होगी खपत
शराब कारोबार से जुड़े एक व्यवसायी ने पिछले साल के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस बार नए साल पर 82 हजार स्कॉच की बोतलें बिकने की उम्मीद है। युवा स्कॉच को काफी लाइक करते हैं। उपभोक्ता राकेश कुमार ने बताया कि नए साल पर अचानक खपत बढ़ने पर दुकानदारों ने रेट से अधिक पर बोतलें बेंची। करीब पांच से दस रुपये कई जगहों पर एक्सट्रा लिए गए।