नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक बार फिर से ट्वीटर के जरिए तीन साल के मनन की जान बचा ली. सफर के दौरान अचानक से तीन साल के बच्चे की तबियत खराब हो गई. उसे तेज बुखार आ गया. बच्चे के पिता ने पहले तो खुद ही कुछ जुगाड़ निकालने की कोशिश की लेकिन जब ट्रेन में कोई डॉक्टर नहीं मिला तो उस पिता ने ट्विटर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभू से मदद मांगी, फिर क्या था. मदद मांगने के कुछ देर बाद ही जयपुर जंक्शन पर बच्चे को मेडिकल सहायता मिल गई.
अचानक से हुई थी तबियत खराब
बिलासपुर मध्यप्रदेश से जोधपुर तक चलने वाली ट्रेन में जोधपुर निवासी निलेश अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे. रात करीब आठ बजे अचानक उनके तीन साल के बेटे मनन को तेज बुखार हो गया. मनन तेजी से खांसने लगा और उसे उल्टियां होने लगीं. मनन के पिता निलेश ने ट्रेन में कुछ लोगों से मदद मांगी लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद निलेश ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर बच्चे की स्थिति के बारे में बताया और मदद की अपील की.
पिता ने जताया आभार
मुसिबत में फंसे पिता को जब प्रभु की मेडिलक टीम से मदद मिली तो उनके जान में जान आई. डॉक्टर ने जल्दी से बच्चे का चेकअप कर उसे दवाई दी जिससे उसका बुखार उतर गया. जोधपुर पहुंचने के बाद मनन के पिता निलेश ने ट्वीट किया और रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ ही डीआरएम जयपुर अंजलि गोयल को भी धन्यवाद दिया है. निलेश ने ट्वीट में लिखा है कि धन्यवाद सर, मैडम जयपुर में डॉक्टर समय पर पहुंचे, अब मनन अच्छा है और आराम कर रहा है.