पटना: बिहार के नवादा जिले में जब विजिलेंस की टीम ने एक भ्रष्ट अफसर के घर छापा मारा तो बरामद रकम देख अधिकारियों के होश उड़ गएं. नवादा के जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के नवादा, पटना और पूर्णिया स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की गई. जहां सोफा से लेकर बिस्तर के गद्दों से भी नोटों की गड्डियां निकली.
करोड़ो की संपत्ती का खुलासा
जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के चार ठिरानों पर पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां से करोड़ों की संपत्ती का खुलासा हुआ. नवादा जिले में अफ्सर के आवास से जहां सवा करोड़ कैस समेज गहने और जमीन के कागजात बरामद हुए वहीं उनके ससुराल से भी करोड़ों रूपय कैस बरामद हुए है. निगरानी विभाग की टीम ने जब सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के पूर्णिया स्थित ससुराल में छापा मारा तो कैश देखकर अफसरों के होश उड़ गए. उसने घर के सोफे से लेकर दीवान पलंग तक में नोटों के बंडल छिपा रखा था.
पहली बार बरामद हुआ इतना कैस
बिहार में निगरानी विभाग द्वारा मारे गए किसी भी छापे में बरामद अब तक की सबसे बड़ी रकम विक्रम झा के ठिकाने से बरामद हुई है. आज से पहले तर किसी भी छापेमारी में निगरानी विभाग को इतनी भारी मात्रा में कैस बरामद नहीं हुआ था. छापेमारी में निगरानी के दो सीनियर डीएसपी, इंस्पेक्टर, महिला एसआई समेत कई अधिकारी शामिल थे.