नई दिल्ली : दुनिया की सबसे मोटी महिला मानी जा रही इमान अहमद सर्जरी के लिए शनिवार को भारत पहुंचेगी. मिस्त्र की रहने वाली इमान का वजन 500 किलो है. उसका फ्री इलाज कर रहे डॉक्टर्स स्पेशल प्लेन से उसे मिस्त्र से ला रहे हैं. उसके जमीन और एयर ट्रैवल के लिए खास इंजताम किए गए हैं.
25 साल से नहीं निकली बाहर
36 साल कि इमान अहमद मिस्र के ऐलेग्जैंड्रिया में रहती हैं. भारी-भरकम शरीर की वजह से 25 साल से घर से नहीं निकल सकी हैं. बता दें इमान की मौत की आशंका से डरे उसके परिवार ने एक ऑनलाइन ट्वीट कर अपना ऑपरेशन करने के लिए आग्रह मुंबई के डॉक्टर लकड़वाला से किया था. इसके बाद लकड़वाला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी और फिर इमान को मुंबई लाने के लिए फंड जुटाने को ऑनलाइन मुहीम शुरू की गई.
मालवाही विमान में बदलाव कर लाया गया
इमान को भारत लेकर आने के लिए मिस्र एयर के एक एयरबस 300-600 मालवाही विमान में बदलाव कर उनके शरीर और वजन के अनुरूप संशोधित किया गया है। यह विमान अलेक्जेंड्रिया के बोर्ग ईआई अरब हवाई अड्डे उड़ान भरने के बाद मुंबई में 4 बजे के आस-पास लैंड करेगा.