नई दिल्ली : सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर जारी राजनीति क पार्टियों के टकराव के बाद संसद की रक्षा कमेटी और रक्षा मंत्रालय के बीच टकराव के स्थित आ गई है। बीजेपी सांसद बीसी खंडूरी की अध्यक्षता वाली रक्षा कमेटी ने रक्षा मंत्रालय से पीओके में हुए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर ब्रीफिंग की मांग की थी लेकिन रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशंस की गोपनीयता का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल भुवनचंद खंडूरी का कहना है कि कमेटी इन ऑपरेशंस के बारे में और जानना चाहती थी इसलिए हमने डिफेंस मिनिस्ट्री से ब्रीफिंग के लिए कहा था। डीजीएमओ ने देश को पहले ही जानकारी दी है और हमें भी दी जाएगी।”
संसदीय समिति की 6 अक्टूबर को होने वाली बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देने को कहा था। हालांकि अब यह बैठक 14 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है। इसे पहले पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति ने भी सेना के केम्पो पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों को कठघरे में खड़ा किया था। इस बाबत गृह सचिव राजीव महर्षि से कमिटी ने कई सवाल पूछे।