नई दिल्लीः पॉप म्यूजिक के दौर में भी लोकगीतों को जन-जन की जुबान पर लाने वालीं मशहूर लोक गायिका पद्मश्री मलिनी अवस्थी ने पीओके में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर करारा निशाना साधा है। उन्हें जयचंद की संज्ञा देते हुए गद्दार कहा है। फेसबुक पर पोस्ट लिखकर मलिनी ने पिछले कुछ समय से ऐसी ताकतों की देश विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए बताया है कि इन्हीं सब वजहों से पहले भारत हजार बरस गुलाम रहा।
मलिनी ने फेसबुक पर लिखा है-
पहले अवार्ड वापसी, फिर जेएनयू में देश को तोड़ने के नारों की गूँज, और उस की आड़ में ढोंगियों द्वारा चलाई गई अभिव्यक्ति की आज़ादी की मुहिम, भारतीय सेना पर ज़ुल्म करने के इल्ज़ाम, फ़िल्मी कलाकारों का देश छोड़ने से लेकर ना-पाक कलाकारों के पक्ष में खड़ा होना, देशभक्ति का मखौल उड़ाने वाले, और अब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले गद्दार जयचंदों को देख कर यह समझ में आने लगा है कि अपना देश हजार बरस गुलाम क्यों बना रहा।
जयचंदों को यह भी याद रखना चाहिए कि मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान के बाद सबसे पहले गद्दार जयचंद को ही ख़त्म किया था।