नई दिल्ली : चिकनगुनिया का डर देश की राजधानी दिल्ली में पढता जा रहा है ताजा ख़बरों के अनुसार गंगाराम अस्पताल ने 12 और एम्स में 9 लोगों की मौत की खबर है। दिल्ली सरकार ने आज अख़बारों में विज्ञापन जारी कर कहा है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है और दिल्ली के अस्पताल चिकनगुनिया से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही विज्ञापन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस बीमारी से बचने के भी तरीके सुझाये हैं। इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा था कि चिकनगुनिया से आज तक दुनिया में किसी की भी मौत नहीं हुई है।
एम्स और गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री के ज्ञान को ख़ारिज कर दिया है। सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि जिन लोगों की अस्पतालों में मौत हुई थी वह उम्रदराज थे और उनकी दूसरी बीमारियों से मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री के इन दावों पर कई चिकित्सा जानकारों ने सवाल उठाये थे। उनका कहना था कि इस बार एम्स में चिकनगुनिया के जो लक्षण मिले हैं उनका घातक होना सम्भव है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार सत्येन्द्र जैन का कहना है कि चिकनगुनिया से दुनिया में अब तक किसी मौत नहीं हुई है यह गूगल से उन्हें पता चला। बता दें कि सत्येन्द्र जैन खुद CPWD में आर्किटेक थे और उन्होंने करप्शन के मुद्दे पर अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 1158 डेंगू के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 7000 था। तो वहीं इस साल चिकनगुनिया के 1057 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले साल सिर्फ 64 मामले चिकनगुनिया के थे।