गूगल ने अपना इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Allo लॉन्च कर दिया है. आज से यह ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. संभव है कि यह व्हाट्सएप पर भारी पड़े. क्योंकि गूगल अपने सर्च इंजन का यूज करके इसे दूसरे मैसेंजर से स्मार्ट बनाने की कोशिश करेगा.
ऐसे करता है काम
इंस्टॉल करने के बाद आपसे आपका फोन नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा . इसके बाद आपके बाद आपको प्रोफाइल फोटो सेट करने को कहा जाएगा.
स्मार्ट रिप्लाई फीचर
इसके जरिए आप किसी मैसेज का तेजी से रिप्लाई कर सकते हैं. इसमें रिपालाई करने के लिए आपको कई सजेशन मिलेंगे जिसे टैप करके जवाब दे सकते हैं.
खास है गूगल ऐसिस्टेंट फीचर
गूगल ऐसिस्टेंट पर क्लिक करेंगे तो यहां एक कनवर्सेशन खुल कर आएगा. यहां आप सीधे गूगल के चैट बॉट से बातचीत कर सकते हैं. साथ ही कई कैटेगरी मिलेगी जिसमें वेदर, गेम, स्पोर्ट्स, फन, गोइंग आउट और ट्रांसलेशन जैसे ऑप्शन मौजूद हैं.
उदाहरण के तौर पर आपको किसी स्पोर्ट् का स्कोर जानना है तो आप यहां Game पर क्लिक करेंगे. इसके बाद गूगल का ऐसिस्टेंट 7 ऑप्शन देगा जिनमें स्कोर, टीम शेड्यूल, स्पोर्ट्स न्यूज जैसी जानकारियां होंगी. आपको यहां से जो भी जानकारी लेनी है मांग सकते हैं.
फोटोज, इमोजी और स्टीकर्स
चैट के दौरान गूगल ऐलो पर टेक्स्ट और इमोजी को जितना चाहें बड़ा करके भेज सकते हैं. फोटो में भी एडिटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल ने मशहूर कलाकारों के साथ मिलकर 25 कस्टम स्टीकर्स बनाएं हैं जिसे आप यूज कर सकते हैं.