नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेख क तारिक फतेह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पाकिस्तान विरोधी बयानो की वजह से पहचान रखने वाले तारिख फतेह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होने कहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम की कमर टूट गई है।
टूट गई पाकिस्तान की कमर
जयपुर के ‘जयपुर डायलॉग’ कार्यक्रम में शनिवार को बोलते हुए तारिक ने कहा कि 500 और 1,000 के पुराने नोट बंद करने से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कमर टूट गई है। फतेह ने कहा, 'यह बहुत अच्छा फैसला है। डिजिटल दुनिया में पहली बार नोटों का चलन बंद हुआ है और यह लोगों की जिन्दगी बदल देगा।’
पाकिस्तान नहीं चाहता भारत से रिश्ते सुधारना
तारिक फतेह ने कहा कि भारत पाकिस्तान से रिश्तों को सुधारने की कोशिश लगातार करता रहता है, लेकिन पाकिस्तान नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करना चाहिए, जो लोग भारत में रहकर भारत से नफरत करते हैं। उन्हें यहां रहने का कोई हक नहीं है। पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भी वापस भेज देना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ब्लूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से अलग होने के लिए लड़ रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो पाकिस्तान कब जायेंगे तो उन्होने कहा कि वह तभी पाकिस्तान जाना चाहेंगे। जब पाकिस्तान टूट जाएगा।
वहीं, हिंदुस्तान में जो लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं तारिक फतेह ने उनलोगों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले नेता इस फैसले से परेशान क्यों हैं।