नई दिल्ली: टाटा समूह में जारी झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस झगड़े में टाटा की मीडिया मार्केटिंग कंपनी का काम देखने वाले अरुण नंदा भी कूद गए हैं। उन्होंने साइरस मिस्त्री से कहा है कि वे अपने हिसाब से चुनकर सूचना लीक ना करें। बता दें साइरस मिस्त्री ने एक खुला पत्र लिखकर पब्लिक रिलेशन कंपनी रिडीफ्यूजन वाई एंड आर पर कई आरोप लगाए थे।
क्या है रिडीफ्यूजन वाई एंड आर
रिडीफ्यूजन कंपनी टाटा समूह की ओर से मीडिया के साथ संपर्क करने का काम काज देखती है। अरुण नंदा इस कंपनी के प्रमुख हैं। 2011 में नीरा राडिया की वैष्णवी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के टाटा से अलग होने के बाद इस कंपनी ने टाटा समूह की पीआर (जनसंपर्क) एजेंसी के रूप काम कर रही है।
क्या कहा अरुण नंदा ने कहा
साइरस मिस्त्री के लिखे खुले पत्र पर सीधा हमला बोलते हुए अरुण नंदा ने कहा कि आप मीडिया में ऐसी बात बोलते हैं। जो आपको सूट करती है। साइरस मिस्त्री ने आगे लिखा कि हमने अपनी प्रतिष्ठा बनाने में 43 साल लगा दिए। मैं किसी को भी इसे कलंकित नहीं करने दूंगा। चाहे वो कोई भी हो। नंदा ने आगे कहा कि रिडीफ्यूजन ने एडलमैन के साथ गठजोड़ किया था जो टाटा समूह की 33 कंपनियों को कवर करती है।