भोपालः केंद्रीय जेल से भाग रहे सिमी आतंकियों से मोर्चा लेते जान गंवाने वाले मुख्य प्रहरी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव ने शिवराज सरकार के नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया है। शिवराज ने रमाशंकर यादव को श्रद्धांजलि देते समय बेटी सोनिया को नौकरी देने का ऑफर रखा था। मगर अब जाकर सोनिया यादव ने दो टूक मना कर दिया है कि वह जेल प्रहरी की नौकरी नहीं करने वालीं। दरअसल मृतक आश्रित कोटे के तहत बेटों को नौकरी में वरीयता मिलती है। मगर रमाशंकर के दोनों बेटे पहले से ही सेना में हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को नौकरी ऑफर की थी।
इसलिए बेटी नहीं करना चाहती जेल प्रहरी की नौकरी
ऐसा नहीं है कि शहीद रमाशंकर की बेटी सोनिया नौकरी करना नहीं चाहती। मगर कुछ खास दिक्कतों की वजह से जेल प्रहरी की नौकरी ठुकरानी पड़ी। उनका कहना है कि दूसरे किसी विभाग की नौकरी कर सकती हैं। जेल प्रहरी बनने पर कभी-कभी रात में भी ड्यूटी करनी होगी। जबकि वह दिन की नौकरी करना चाहती हैं। उन्हें परिवार को ज्यादा समय देना पड़ता है।
आईएएस की तैयारी कर रहीं सोनिया
सोनिया यादव बीबीए, बीएड के बाद पीजीडीसीए में डिप्लोमा किया है। इन दिनों सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहीं हैं। अफसर बनने का सपना है। बता दें कि परिवार से मिलने के पहुंचे आतंकवाद निरोधक संगठन मुखिया मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने सोनिया की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा पहले ही कर चुके हैं।