नई दिल्ली: तीन सगी बहनों ने एक शख़्स पर चाकू से 20 बार वार किया। जी घटना यूपी के शामली जिले के कांधला की है जहां तीन सगी बहनों को हत्या के मामले में ग़िरफ्तार किया गया है. तीनों बहनों ने तीन चाकुओं से एक शख़्स पर 20 वार किए. हत्या में जिन तीन चाकुओं का इस्तेमाल किया गया था वह भी पुलिस ने बरामद कर लिए है पर हैरत की बात ये कि लड़कियों को किए पर बिल्कुल भी अफ़सोस नहीं। क़त्ल के आरोप में लड़कियों के अलावा उनके पिता और लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को भी हिरासत में लिया गया।
दरअसल हत्या की वजह बेहद दिल दहला देने वाली है। जिस शख्स की हत्या हुई उसका नाम शमीम अहमद नाम था और वो नगर पालिका में क्लर्क था. मृतक ने लड़कियों के पिता को एक लाख रुपए कर्ज दे रखा था. लड़कियों ने बताया कि हम कर्ज़ चुकाने की स्थिति में नहीं थे जिसकी वजह से मृतक बार बार घर आकर गालियां बकता था और कई बार तो उसने एक लड़की से यौन संबंध बनाने की कोशिश भी की।
नंगा घुमाने की धमकी दी गई थी
लड़कियों ने कहा कि शमीम कहता था कि पिता को नंगा करके बाजार में घुमाएगा. एक लड़की पर तो यौन हमला भी किया था जिसके बाद तीनों बहनों के सब्र का बांध टूट गया और तीनों ने मिलकर फ़ैसला किया कि शमीम को ठिकाने लगाना ही होगा. पुलिस के मुताबिक, तीनों बहनों ने शमीम को उसी के एक खाली पड़े मकान में 20 सितंबर की रात बुलाया. शमीम के वहां पहुंचते ही उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इस हत्या में सबसे छोटी बहन के ब्वॉयफ्रेंड और लड़कियों के पिता को भी ग़िरफ़्तार किया गया।
क़त्ल पर पछतावा नहीं
लड़कियों ने पूछताछ के बाद शमीम के क़त्ल पर कहा कि उन्हें कोई भी अफ़सोस नहीं है. पुलिस फिर लड़कियों, उनके पिता तक पहुंच गई. हत्या में साथ देने वाले लड़की के ब्वॉयफ्रेंड रियाजुद्दीन को भी हिरासत में लिया गया।