देहूरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के नैनीताल शहर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज से शुरू होने जा रही है. यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तीन दिन चलेगी. बैठक में संगठन और सरकार के बेहतर तालमेल पर फोकस किया जाएगा. बैठक में भाजपा के विधायकों, मंत्रियों के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी शिरक़त करेंगे. कहने के लिए यह बैठक कार्यसमिति की है लेकिन इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से लेकर सरकार के ख़ास लोगों तक संदेश पहुंचाया जा चुका है.
भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नैनीताल में 21 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगी. इस बैठक में सबसे ख़ास है कि श्याम जाजू एक ऐसा प्लान बताएंगे जिसके ज़रिये न केवल सरकार कैसे चलेगी बल्कि किस रूप में मिशन 2019 में राज्य को कम समय में एक नज़ीर के तौर पर देश के सामने रखा जाए. इतना ही नहीं श्याम जाजू एक प्लान 'F'को लेकर आए हैं जिसका मतलब है सरकार का भविष्य और उत्तराखण्ड का भविष्य और इन सबके साथ संगठन का भविष्य, जिसे सरकार और संगठन के बीच के तालमेल का मुलम्मा चढ़ाया गया है. हालांकि बैठक में संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल भी एक हिस्सा होगा.
21 अप्रैल को पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी शाम जाजू मौजूद रहेंगे. बताया गया है बैठक में संगठन और सरकार के कामकाज में बेहतर तालमेल रखने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए किसी मैकेनिज्म पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कार्यसमिति में उत्तराखण्ड में शराबबंदी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. बैठक में अधिकतर मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.