आगराः पहले तो युवती को अपने शोरूम पर नौकरी दी, फिर तीन महीने तक एक रुपये पगार दिए बिना काम कराया। जब युवती ने पैसा मांगा तो हमबिस्तर होने की शर्त रख दी। युवती ने मना किया तो तरह-तरह से परेशान करने लगा। इस पर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। कहा कि शोरूम संचालक ने एक महिला भेजकर उसकी पिटाई भी कराई। मामला शहर के प्रतिष्ठित शोरूम का है।
नौकरी छोड़ने की बात पर मालिक ने कहा-संबंध बनाना पड़ेगा
अछनेरा निवासी युवती ने बताया कि वह पढ़ाई कर रही है। खर्च निकालने के लिए उसे पार्टटाइम नौकरी की जरूरत हुई तो वह शाह मार्केट के विडियोकॉन शोरूम मालिक से मिली। शोरूम संचालक ने नौकरी पर रख लिया मगर तीन महीने से पैसा ही नहीं दिया। जब उसने नौकरी छोड़ने की बात कही तो शोरूम मालिक ने हमबिस्तर होने पर पैसा देने की शर्त रखी। मना करने पर एक महिला से पिटाई भी करा दी।