दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और वनडे रैंकिंग में भी चोटी पर रहे, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में कभी 10वें स्थान से ऊपर नहीं जा सके थे.
विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 167 और 81 रन बनाए. इससे विराट पहली बार 800 अंक पार करके चौथे स्थान पर पहुंचे. वह 800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली को विशाखापत्तनम टेस्ट से 97 अंक मिले. वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के जो रूट से 22 अंक पीछे हैं.
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए. जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें और मोइन अली 23वें स्थान पर पहुंच गए जिन्होंने क्रमश: एक पायदान और चार पायदान की तरक्की की.