नई दिल्ली : मामा शिवराज की सरकार में केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले से जूझ रही जनता ने पर्यटन स्थल खुजराहों के एक बैंक में अजीबो गरीब तस्वीर जनता की बैंक में लाइन की सामने आयी है. इस तस्वीर में लोग नहीं बल्कि उनके चप्पल और जूते लाइन में खड़े होते दिख रहे है.
बैंक से पैसे निकालने हो तो खुद की बजाय जूता लगा दो
सूत्रों के मुताबिक देश के बैंकों में मोदी की 8 नवंबर को नोटबंदी की अपील के बाद से अभी तक बैंको के बाहर लगी लाइनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल घूमने आये पर्यटकों को जब नोटों की जरुरत महसूस हुई तो उन्होंने भी बैंक के आगे लाइन लगा दी. बताया जाता है कि लाइन इतनी लंबी थी कि लोगों ने खुद वहां खड़े होने की बजाय अपने चप्पल -जूते लाइन में लगा दिए.
चप्पल- जूतों की लगी लाइन की तस्वीर हुई वायरल
फिलहाल देश के किसी इकलौते बैंक में लगी चप्पल- जूते की इस लाइन को लेकर सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो गयी है. दरअसल देश में जहां इन दिनों बैंकों और ATM के आगे लोगों कि पैसे निकालने के लिए लाइन लगी है. वहीँ इंसान की चप्पल- जूतों की लगी इस अनोखी लाइन ने सोशल मीडिया पर इस लाइन की तस्वीर को वायरल कर दिया है.