अनशन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के MLA संजीव झा को दिल्ली पुलिस ने सुबह हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद उन्हे थाने में बिठाये रखा करीब 4 बजे उन्हे सराय रोहिल्ला थाने से छोड़ा गया वो फिर जा कर कपिल मिश्रा के घर के पास अनशन पर बैठ गये अब फिर उन्हे गिरफ्तार किया गया है.
बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन के जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने अनशन शुरू करने का ऐलान किया था.
कपिल मिश्रा से मिलने उनके आवास जा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि संजीव झा कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. इसी दौरान संजीव झा पहले राजघाट पहुंचे और फिर वहां से कपिल मिश्रा के आवास की ओर रवाना हुए. पुलिस ने उन्हें कपिल मिश्रा से मिलने के पहले ही हिरासत में ले लिया.