नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर #StudentsAgainstABVP के नाम से कैंपेन शुरु करने वाली कारगिल में शहीद भारतीय जवान मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की क्लास मेट निमिषा अग्रवाल ने जोरदार बचाव किया . उन्होने इंडिया संवाद से बात करते हुए कहा कि गुरमेहर को इस वक्त अपने पिता की याद सता रही हैं निमिषा ने कहा कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी वह पढ़ने आई थी यहां में अपने असाए पुरी करने आई थी और ये सब मैने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी दोस्त मुझे काल करके यह बोल रही हैं कि निमिषा पता हैं आज में कॉलेज नहीं जाऊगीं क्योंकि आज यह (ABVP) लोग एक तिरंगा मार्च निकाल रहे हैं मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या होगा ,बस मेरा कालेज जाना सेफ नहीं हैं. वह अपने ही कालेज में नहीं आ सकते . क्योंकि कोई आ कर वहां उसे अटेक कर दे . यह किस तरह कि नेशनलिजम हैं.
गुरमेहर कौर की दोस्त निमिषा फेसबुक लाइव के दौरान...
क्या बोली थीं गुरमेहर
एबीवीपी के खिलाफ हाल ही में सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाने वाली करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने अब ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में गुरमेहर एक तख्ती के साथ नजर आईं. इस पर लिखा था, "मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मारा था . बाद में मीडिया से बातचीत में गुरमेहर ने कहा, "मैं न तो डरूंगी और न ही झुकूंगी, मेरे पिता ने देश के लिए गोली खाई और मैं भी देश के लिए गोली खाने के लिए तैयार हूं. पत्थर उमर खालिद पर नहीं फेंके गए थे, वह वहां मौजूद ही नहीं था, पत्थर स्टूडेंट्स पर बरसाए गए थे, जो वहां मौजूद थे. मैं अपने देश और अपने साथियों को प्यार करती हूं और मैं उनके बोलने की आजादी का सपोर्ट करती हूं. ABVP या कोई भी छात्र संगठन हो, किसी को हक नहीं है कि वो कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले.
इस स्टूडेंट का दिमाग किसने खराब किया ? : रिजिजू
स्टूडेंट गुरमेहर कौर का विरोध केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी कर रहे हैं रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, "इस स्टूडेंट का दिमाग किसने खराब किया? नेशनलिज्म को डिफाइन नहीं किया जा सकता. लेकिन जिसने अफजल गुरु और आतंकियों की तरह देश बांटने की कोशिश की, उसे तो एंटी-नेशनल ही माना जाएगा." गुरमेहर ने कहा था, "मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मारा था" इस बीच, राहुल गांधी ने गुरमेहर का सपोर्ट किया है.
सेहवाग के बार रिजिजू ने कहा ...
रिजिजू के बयान आने के बाद गुरमेहर ने उसका जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद वीरेंद्र सहवाग को भी जवाब दिया. वो बोली, "मेरे पास अपना दिमाग है, किसी ने मेरा दिमाग खराब नहीं किया है. मैं एंटी नेशनल नहीं हूं." रिजिजू ने वीरेंद्र सहवाग के बारे में कहा, "मेरा दिल टूट गया है. ये वही लोग हैं, जिनके लिए आप मैच के दौरान चिल्लाते हैं. ये आपके पिता की मौत पर भी आपको ट्रोल करते हैं."