नई दिल्लीः भारत ने सेंट लूसिया में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को 237 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो गई। तीसरे टेस्ट के पांचवे यानी अंतिम दिन 346 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम महज़ 108 रनों पर सिमट गई।
अश्विन रहे मैन ऑफ द मैच
वेस्ट इंडीज़ की तरफ़ से सबसे ज़्याद रन ड्रेन ब्रावो(59) नो बनाये।. इससे पहले भारत ने कल 346 रनों के लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी आज वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 108 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 92 रनों से जीता था वहीं दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था। भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने 3 ईशांत शर्मा 2, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर और अश्विन ने एक-एक विकेट लिये। भारत के आर अश्विन को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
कप्तान विराट कोहली ने भारतीय गेंदबाज़ो की सराहना की है । सिरीज़ का चौथा और आख़िरी टेस्ट 18 अगस्त से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू होगा