नई दिल्लीःअमेरिका के करिश्माई तैराक माइकल फेलेप्स ने रियो में जैसे ही 22 वां ओलंपिक गोल्ड जीता, उसी के साथ उन्होंने एक प्राचीन रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 13 बार इंडीविजुअल गोल्ड जीतकर 2160 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया। जब 152 ईसा पूर्व ओलंपिक हुआ था, तब तक यह रिक़ॉर्ड रनर लियोनाईद्स के नाम रहा। उस समय उनके नाम 12 इंडीविडुअल गोल्ड थे।
27 सौ साल पुराना है ओलंपिक का इतिहास
इतिहासकारों के मुताबिक ओलंपिक का इतिहास 27 सौ पुराना है। आज से 776 ईसा पूर्व(बीसी) शुरू हुए और 394 ईसवी में बंद हो गए। इस दरमियान रनर रियोनाइद्स ने 12 इंडिविजुअल गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड बनाया। जो 2160 साल से अजेय रिकॉर्ड रहा। मगर, अमेरिकी तैराक माइकल फेलेप्स ने इंडिविजुअल 13 ओलंपिक गोल्ड जीतकर कीर्तिमान कायम कर दिया। इतिहासकारों के मुताबिक उस समय मेडल के तौर पर जैतून के मुकुट खिलाड़ियों को दिए जााते थे। 394 ईसवी के बाद ओलंपिक आयोजन ठप हो गया। तब से करीब डेढ़ हजार साल तक आयोजन नहीं हुए।
आधुनिक ओलंपिक 1896 से शुरू हुआ
आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत 120 साल पहले 1896 में हुई। पहली बार यह आयोजन ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुआ। उस समय इसमें 13 देशों के करीब 280 एथलीट भाग लिए थे।
रियो ओलंपिक में फेलप्स को चार गोल्ड
रियो ओलंपिक में माइकल फेलेप्स ने अब तक फ्री स्टाइल रिले, बटरफ्लाई, फ्री स्टाइल रिले और इंडिविजुअल इवेंट्स में कुल चार गोल्ड और एक रजत पदक जीते हैं। ओलंपिक में एक ही इवेंट में चार पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया।