भुज (गुजरात): भुज तहसील के बन्नी -पच्छम में नाना पैया समरी और दिनारा के बीच बकरीद के अवसर पर गुजरात पुलिस गौरक्षक की तरह 40 गायों को कतलखाने जाने से बचा लिया. पुलिस को मिली सुचना के आधार पर स्टिंग ऑपरेशन कर दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया.
रात भर चला स्टिंग ऑपरेशन
नाना पैया गांव के दिनारा क्षेत्र में मंगलवार को बकरीद पर गायों की हत्या किए जाने की पुख्ता जानकारी पश्चिम कच्छ के एस.पी. मकरंद चौहान को मिली.इस पर उन्होनें एक्शन लेते हुए 20 जवान ताबड़तोड़ घटना स्थलपर पहुंच गए. सर्च ऑपरेशन रात 2 बजे से सुबह 11 बजे तक चला.
40 गायों को बचा लिया गया
इस मामले में पुलिस ने दो शख्सों को अरेस्ट किया और उनके कब्जे से 40 गायों को छुड़ा लिया गया अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम जुसब साला समा (25) और रहेमतुल्लाह ईशाक समा (28) बताए गए हैं। इनके पास से गायों को कत्ल करने का सामान भी बरामद किया गया.