नई दिल्ली : 7 देशों पर प्रतिबन्ध लगाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति मुसलमानो का विरोध बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति बनने से पहले भारत में कई हिन्दूवादी संगठनों ने उनकी जीत के लिए यज्ञ किया था।
वहीँ यूपी चुनाव से पहले 'ट्रंप सेना' नामक नवोदित संगठन पश्चिमी यूपी में बीजेपी के समर्थन में प्रचार कर रहा है। एक रिपोर्ट की माने तो ट्रम्प सेना ने अपने प्रचार की शुरआत धौलाना विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ रमेश चंद तोमर के लिए किया।
रिपोर्ट के अनुसार डॉ तोमर पर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर भी हो चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में उतरी 'ट्रंप सेना' का कहना है कि वह आने वाले दिनों में कई अन्य उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेगी। 'ट्रंप सेना' का गठन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके पलायन को रोकने के लिए किया गया है।
'ट्रंप सेना' के सदस्यों का यह भी कहना है कि अगर किसी हिन्दू को कोई डराकर पलायन होने को मजबूर करता है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं और संगठन उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगा।
'ट्रंप सेना' के सदस्यों ने कहा, 'हाल में सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश कहीं दूसरा कश्मीर न बन जाए।' संगठन के सदस्यों ने कहा, 'इसी कारण हमने इलाके के युवाओं को साथ लेकर 'ट्रंप सेना' बनाई है।