पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तगड़ा निशाना साधा है। कहा है कि अमित शाह कोई नेता है, वो तो सिर्फ पैसे का खेल करता है। अमित शाह गैर राजनीति क आदमी है। यह बयान पंजाब और गोवा में मतदान से ठीक पहले लालू यादव ने दिया है।
अखिलेश के लिए ऑनलाइन कैंपेन कर रहे लालू
लालू यादव जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं यूपी में अखिलेश यादव के लिए लगातार सोशल मीडिया पर समर्थन दे रहे हैं। लालू यादव अखिलेश को आने वाले समय में देश के बड़े नेता के रूप में उभरने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। इससे पहले जब शाह पटना आए थे तब लालू ने नोटबंदी को लेकर उनसे माफी मांगने को कहा था।