दिल्ली : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव पर फिर नरम पड़े हैं. मुलायम ने सोमवार को कहा कि अखिलेश ही राज्य के अगले सीएम होंगे और वह कल से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे.
मुलायम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हमारे परिवार में किसी प्रकार की विवाद नहीं है. अखिलेश ही यूपी में सीएम चेहरा रहेंगे. मैं कल से चुनाव प्रचार शुरू करूंगा.' उन्होंने शिवपाल सिंह यादव और अमर सिंह की नाराजगी की बात को भी खारिज कर दिया. उन्होंने यह भी साफ किया कि शिवपाल यादव अलग पार्टी नहीं बनाएंगे, उन्होंने यह सब गुस्से में बोल दिया होगा.
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि गठबंधन है तो प्रचार भी करेंगे. उल् लेख नीय है कि सपा के साथ गठबंधन होने के बाद मुलायम सिंह ने हाल में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह अबकी बार चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
मुलायम की यह घोषणा इसलिए भी अहम है, क्योंकि सपा में पिछले दिनों पारिवारिक घमासान के बाद हाशिए पर पहुंचे शिवपाल यादव ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा था कि वह चुनाव खत्म होने पर 11 मार्च के बाद अपनी नई पार्टी का गठन करेंगे.