नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है. मंत्रायल का कहना है कि अगर आप टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप) का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए. इन्हें तुरंत डीलीट करने का अर्लट जारी किया गया हैं.
इन मोबाइल ऐप में पाकिस्तानी खुफ़िया एंजेनेसी वायरस भेज कर जानकारिया हासिल कर रही हैं. नोट बंदी के बाद पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी नजर बनाए हुए है. अगर आप मोबाइल बैंकिंग प्रयोग करते हैं तो भी इस ऐप से आपके साथ साइबर फ्रोड हो सकता हैं. मोबाइल से यह 4 ऐप तुंरत हटाने को गृह मंत्रालय ने अर्लट जारी किया हैं.