नई दिल्लीः तुर्की के गाजियानटेप शहर में धमाके की ख़बर है। यहां शादी समारोह के दौरान जबर्दस्त बम धमाका होने पर जिसमें 22 लोग मारे गए और 94 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हमला मानव बम से किया गया। तुर्की की सरकार ने आतंकी घटना करार दी है।
आईएसआईएस की करतूत
हमला आत्मघाती दस्ते ने किया। गाजियानटेप शहर कुर्दिश बहुल इलाका है। यह सीरिया बॉर्डर से तक़रीबन 64 किमी की दूरी पर है, वहाँ के एमपी मेहमत एदोर्गन ने कहा कि शादी समारोह में धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि इस इलाके में सीरियाई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रभाव की बात पहले से सामने आती रही है, इस नाते हमले को उसी संगठन की करतूत बताया जा रहा।
तख्तापलट में मारे जा चुके हैं 42 लोग
बीते दिनों तुर्की में सेना के द्वारा तख़्ता पलट की कोशिश की जा चुकी है। जिसमें 42 लोगों की मौत और 120 को गिरफ़्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि हालात फ़िलहाल क़ाबू में है।
घटना के बाद पूरे गाजियानटेप शहर में दहशत का माहौल है।