नई दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिस तरह की शाही जिंदगी जीने का शौक रखती हैं वह उनके हर काम में नजर आता है। भले राजस्थान में बेरोजगारी और अशिक्षा का आलम किसी से छुपा नही है। अब वसुंधरा राजे पीएम मोदी से ज्यादा ताकतवर बनना चाहती हैं। ईटी के रिपोर्ट की माने तो राजस्थान की सीएम खुद के लिए एक ऐसा विमान चाहती हैं जिसकी फ़्लाइंग रेंज उन एक्सिक्यूटिव जेट से ज्यादा हो जिसका इस्तेमाल देश के प्रधानमंत्री करते हैं।
वह अपने लिए ऐसा विमान चाहती हैं जो देश से सीधे यूरोप तक की उड़ान भर सके। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने पिछले साल एक ऐसा ही टेंडर जारी किया था। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री एम्ब्रेयर विमान का इस्तमाल करते हैं जिसका रखरखाव इंडियन एयरफोर्स करती है। राजस्थान सरकार के डायरेक्टर ऑफ़ सिविल एविएशन ने 28 नवम्बर 2016 को एक टेंडर जारी कर मिड साइज एयरक्राफ्ट हायर करने में दिलचस्पी दिखाई थी।
अपने लिए ऐसा विमान चाहती थी राजे
ऐसा वसुंधरा राजे 3200 नॉटिकल माइल रेंज वाला एयरक्राफ्ट चाहती थी। ऐसे ऐरक्राफ्ट का इस्तेमाल अक्सर मुख्यमंत्री नही करते हैं। बल्कि यह मुख्यमंत्रियों के लिए बनाई गई तय सीमा से कई ज्यादा है। प्रधानमंत्री जिस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं वह उसकी रेंज भी इतनी नही है। इससे पहले यह बात भी सामने आयी थी कि राजस्थान की सीएम ने इसके लिए विवादित अगस्ता वेस्टलैंड में दिलचस्पी दिखाई थी। हालाँकि विवाद के बाद इसे वापस ले लिया गया था।
उदाहरण के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर से केरल की राजधानी कोच्चि की दूरी 2300 नॉटिकल माइल है। जबकि राजे इसकी रेंज 3200 नॉटिकल माइल चाहती थी। यही नही टेंडर में राजे सरकार ने मिनिमम ऑपरेटर अल्टीट्यूड 41000 फुट रखा था। साथ ही टेंडर में यह भी कहा गया था कि यह विमान 15 साल से पुराना नही होना चाहिए।