देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी। हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में चोरी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे चुके चोरों को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने घटना का विस्तृत खुलासा किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। ये तीनों ही बड़े शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब होते आए हैं। इस बीच चेकिंग के दौरान रोहित गिरी, मोहित गिरी (निवासी रहमतपुर कलियर) और तीसरे आरोपी दीपक (निवासी यूपी जौनपुर) को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के मुताबिक़ रुड़की में भगवानपुर विधायक ममता राकेश के आवास से हुई चोरी किया गेस सिलेंडर, ऋषिकेश में फ़िल्म अभिनेता मुकेश खन्ना के रिश्तेदार शगुन खन्ना के घर से चोरी हुए एलईडी और हरिद्वार में हुई अन्य चोरी का सामान भी बरामद किया है।
गैंग का मुख्य आरोपी दीपक पूर्व में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है। इसने बताया कि हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर, ऋषिकेश और रुड़की के क्षेत्रों में इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इनके पास से पुलिस को चार एलईडी टीवी, एक गैस सिलेंडर और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।